/विद्युत उपण्केन्द्र उपरला नांगल ट्रांसफार्मर नम्बर 01 से संचालित नालागढ के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

विद्युत उपण्केन्द्र उपरला नांगल ट्रांसफार्मर नम्बर 01 से संचालित नालागढ के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी


नालागढ 18 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19, 20, 21, 22 तथा 23 जून, 2024 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 220/66 के.वी. विद्युत उप-केन्द्र उपरला नांगल में ट्रांसफार्मर नम्बर 01 से संचालित कुछेक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत मण्डल नालागढ़ के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता हिमेश धीमान ने दी।


हिमेश धीमान ने बताया कि 19 जून तथा 21 जून, 2024 को प्रातः 08.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक खोखरा, खेरा चक्क, नालका, बागबानिया, किरपालपुर, मोडेल टाउन, चौकीवाल, रडियाली, राजपुरा, सलेवाल, आदर्श कॉलोनी, सनराइस कॉलोनी, नालागढ़ बाज़ारा, वार्ड नम्बर, 01, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, कॉलेन, आई.टी.आई., फ्रेंड्स कॉलोनी, चुहुवाल, टिक्कर पनोह, न्यू नालागढ़ फेज 1, 2, 3, निकुवाल, सरोर, रतवाड़ी, सैनी माजरा, चन्दपुर, बीड़ पलासी, ढेरोवाल, नथु पलासी, बहरामपुर, तेलीवाल, घीहड़, मंझोली, बेरसन, टोरवाल, झिरा, लखनपुर, कंगनवाल, जगातखाना, बेला मंदिर, रंगुवाल, मूसेवाल, गागुवाल, अभिपुर, ढांग उपरली व निचली, थांथेवाल, मंगता पलासी, रामपुर, बसोट, किला पलासी एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 20 जून तथा 22 जून, 2024 को प्रातः 08.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक पीरस्थान, सरस्वती विहार कॉलोनी, निचला व उपरला खेरा, बनसाई, तिरला, बारियां, बड़ाउआ, भाटियां, दभोटा, नसराली, माजरा, किरपालपुर, खेरा, ब्राहणबेली, कसंबोवाल, नानोवाल, बरुना, आदुवाल, कोटला, अंदरोला, नवाग्राम, कश्मीरपुर, भोगपुर, अंबवाला, पली, पंजहरा, सोबनमाजरा, हटरा, डुगरी, रतयोर, घनसोट, प्लसड़ा, डोलोवाल, गोलजमाला, झिड़ीवाला, नंगल, भीफेर, माजरी, डोला, मगनपुरा, जगातखाना व आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


हिमेश धीमान ने कहा कि 23 जून, 2024 को प्रातः 08.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक नालागढ़ बाज़ार, वार्ड नम्बर 01, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, कॉलेन, आई.टी.आई., फ्रेंड्स कॉलोनी, चुहुवाल, टिक्कर पनोह, न्यू नालागढ़ फेज 1, 2, 3, निकुवाल व आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।