/अर्की उपमण्डल के ग्रामिण क्षेत्रो व एन पी एस स्कूल धुंधन में लगाई गई मीठे पानी की छबील।

अर्की उपमण्डल के ग्रामिण क्षेत्रो व एन पी एस स्कूल धुंधन में लगाई गई मीठे पानी की छबील।


सोलन (अर्की )19 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

सोलन जिले के अर्की उपमण्डल में भी गत दिवस निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर तथा बढती गर्मी से राहत दिलवाने के लिए जगह जगह छबीले लगा कर लोगो को दोपहरी में ठण्डा पेयजल मुहैया करवाया ।


मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल के सभी भागो में छबीले लगाई गई लेकिन अर्की उपमण्डल के स्कूली बच्चो ने भी लोगो को छबीले लगा कर पेयजल वितरित किया ।


अर्की उपमण्डल के नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन में निर्जला एकादशी के उपलक्ष में मीठे पानी की छबील लगाई गई। इसमें एनएसएस वॉलिंटियर्स और एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक वर्ग शामिल रहे।


प्रधानाचार्या श्रीमती भीमा वर्मा ने सभी को निर्जला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष व वर्तमान बीडीसी सदस्य मनोहर लाल ठाकुर भी उपस्थित रहे।


उधर काकडा में भी ग्रामिणो ने आने जाने वाले लोगो को रोक कर सरवत वितरित किया इस अवसर पर महिलाओ व बच्चो को सेवा करते देखा गया । उधर दाडला घाट में भी कई स्थानो पर छबीले लगाई गई थी ।


लोगो ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते राहगीरो को गर्मी से राहत दिलवाने के लिए यह छबीले लगाई गई है इस के पीछे धार्मिक आस्था भी है जिसे भीषण गर्मी के सीजन में एकदाशी की निर्जला एकादशी रखा गया है इस गर्मी के मौसम में पेयजल का भी संकट रहता है इस लिए लोगो में सेवाभाव रहने से इस संकट से निजात मिल पाती है ।