/माइक्रोटेक उद्योग बददी में 92 कर्मचारियों ने किया रक्तदान

माइक्रोटेक उद्योग बददी में 92 कर्मचारियों ने किया रक्तदान

-हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई अनमोल जिंदगियों को बचाता है-सुबोध

नालागढ़ ( बद्दी ) 19 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा


रोटरी क्लब बद्दी द्वारा बददी के काठा स्थित माइक्रोटेक उद्योग में 12 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें उद्योग के 92 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। कम्पनी के सी.एम.डी. सुबोध गुप्ता ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, हर व्यक्ति को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई अनमोल जिंदगियों को बचाता है।

उन्होंने कहा कि माईक्रोटैक समूह अपने सामजिक दायित्वों का हमेशा प्राथमिक ता से निर्वहन करता रहा है और यह समाजसेवा के कार्य जारी रहेंगे। रोटरी क्लब बद्दी के अध्यक्ष कार्तिक शर्मा और अध्यक्ष रोटरी क्लब न्यू चंडीगढ़ राकेश धवन ने नेक काम के लिए सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और कहा कि रक्तदान महादान है व रक्त से हम किसी के जीवन को बचा सकते है।

उन्होंने कहा कि रोटरी द्वारा इस वर्ष में 12 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है तथा इस वर्ष 1010 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है।

इस शिविर में माईक्रोटैक के सी.ओ.ओ. गुरविंदर पाल सिंह, अतिरिक्त निदेशक राकेश जैन, प्लांट हैड ओम कृष्ण सहित कम्पनी के अधिकारी-कर्मचारी, रोटरी क्लब न्यू चंडीगढ़ के अध्यक्ष राकेश धवन, रोटरी क्लब बद्दी के अध्यक्ष कार्तिक शर्मा, जगदीप सिंह, करण शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य, कम्पनी स्टाफ मौजूद था। ओम कृष्ण, अमित शर्मा, रितप, अमन ठाकुर, हुसन चंद, परवीन कुमार, शिवांगी शर्मा, संजय कुमार, ललित कुमार, अक्षय ठाकुर, करण कुमार, संजीव शर्मा, राजेश कुमार, जसवीर, विकास, पुखराज व दीपक ठाकुर आदि ने रक्तदान किया।