सोलन ( अर्की ) 21 जून
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
स्वयं और समाज के लिए योग ।इस वर्ष के ध्येय वाक्य के साथ आज दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में मनाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक योग दिवस के उपलक्ष्य पर आयुष विभाग से आए हुए योग प्रशिक्षक महेंद्र ठाकुर द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग के सभी बच्चों को योग करवाया गया। साथ ही योग से होने वाले लाभों को भी विस्तार पूर्वक समझाया गया।
महेंद्र ने योग के जनक महर्षि पतंजलि के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए बच्चों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक यशपाल वर्मा, भूपेन्द्र कुमार शास्त्री,पवन कुमार,सरोज कुमारी द्वारा भी योग किया गया ।
अंत में यशपाल वर्मा ने योग प्रशिक्षक महेंद्र ठाकुर का धन्यवाद किया और इस योग दिवस के कार्यक्रम को विराम दिया