/विश्व योग दिवस पर सोलन के एक्जीकॉम कम्पनी में सहजयोगा के माध्यम से प्राप्त किया आत्मसाक्षात्कार ।

विश्व योग दिवस पर सोलन के एक्जीकॉम कम्पनी में सहजयोगा के माध्यम से प्राप्त किया आत्मसाक्षात्कार ।


सोलन /अर्की 21 जून
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो


विश्व योग दिवस के अवसर पर सोलन के एक्जीकॉम कम्पनी के कर्मचारियो व अधिकारियो ने आज सहजयोगा के माध्यम से ध्यान व योग शिविर का आयोजन किया ।

मिली जानकारी के मुताबिक विश्व योग दिवस के पर्व पर एक्जीकॉम कम्पनी में यह कार्यक्रम सोलन की सहजयोगा टीम द्वारा आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर कम्पनी के महा प्रबन्धक मानव संसाधन पंकज गुप्ता तथा उप महा प्रबन्धक उत्पादन हरीश ठाकुर सहित कम्पनी के 130 कर्मचारियो व अधिकारियो ने इस शिविर में भाग लिया और आत्मसाक्षात्कार प्राप्त किया ।


कम्पनी प्रबन्धन के सहयोग से जिन कर्मचारियो व अधिकारियो ने इस योग शिविर में भाग लिया उन्होने आत्मसाक्षात्कार का अनुभव भी शेयर किया ।


सहजयोगा करवाने आई सहजयोगियो की टीम ने कम्पनी में शिविर आयोजित करने के लिए सहयोग के लिए कम्पनी प्रबन्धन का आभार जताया ।

उधर हिमाचल में कई स्थानो जैसे अर्की सहजयोगा सैन्टर में आत्माक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिस में सभी धर्मो के लोगो ने भाग लिया ।