/बद्दी में बच्चो के मैच के दौरान चली गोली । आरोपी फरार ।

बद्दी में बच्चो के मैच के दौरान चली गोली । आरोपी फरार ।

औधोगिक नगरी बीबीएन में भी पनपने लगा अमेरिका का गन कल्चर


नालागढ (बद्दी ) 30 जून
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / रजनीश ठाकुर

औधोगिक नगरी बीबीएन में पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव देखने को मिलने लगा है आज अमेरिका का गन कल्चर यहां बद्दी में भी देखने को मिला है । मिली जानकारी के मुताबिक बद्दी के ठाना गांव में बच्चो का मैच चल रहा था कि इस मैच में गोली चल पडी जिस से यहां अफरातफरी मच गई । जिसका लाभ उठा कर आरोपी मौके से फरार हो गया ।


इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने पत्रकारो को बताया कि बद्दी के थाना गांव में बच्चों के मैच के दौरान गोली चलने की सूचना मिली जिस पर पुलिस मौके पर पहुची और मामले की जांच शुरू कर दी लेकिन आरोपी मौके से फरार पाया गया । आरोपी ने कडवाणा निवासी दीदार सिंह उर्फ दारा पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया पीड़ित दीदार सिंह उर्फ दारा को इलाज हेतु पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया है ।

उन्होने बताया कि यह गोली कांड पुरानी रंजिश का मामला है । और आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ चिरू पर हत्या के प्रयास वह आर्म एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है

उन्होने बताया कि फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है लेकिन फरार आरोपी के पकडने के लिए टीमें गठित की गई है जो आरोपी को पकडने के लिए सम्भावित ठिकानो पर दविश दे रही है और आरोपी जल्दी ही पुलिस की गिरफत में होगा ।