/राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में एण्टी ड्रग स्काड का गठन ।

राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में एण्टी ड्रग स्काड का गठन ।


सोलन (अर्की )7 जुलाई.
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश में नशे के बढते प्रकोप से जहां बच्चो के अभिभावक परेशान है वही स्कूलो में अध्यापको में भी इस बात को ले कर चिन्ता बढती ही जा रही है कि शिक्षा ग्रहण करने आने वाले छात्र नशे की चपेट में न आ जाए और उनके स्कूल के छात्रो पर कूप्रभाव पडे ।


इस के लिए सोलन जिले के अर्की उपमण्डल के कूंहर पंचायत के राजकीय उच्च विद्यालय लगोग में एक एण्टी ड्रग स्कॉड का गठन किया गया है ।


मिली जानकारी के मुताबिक यह निर्णय गत दिवस यहा एस एम सी के मासिक बैठक के दौरान इस स्कॉड का गठन किया गया ।


यह जानकारी देते हुए स्कूल की मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा ने हिम नयन न्यूज को बताया कि एस एम सी के मासिक बैठक के दौरान इस बात पर चर्चा की गई कि समाज में बढती कुरीति नशे से बच्चो को दूर रखने के लिए स्कूल में एक एण्टी ड्रग स्कॉड का गठन किया जाए जिस का कार्य बच्चो को नशे से दूर रखने के लिए प्रयास करना तथा समाज में बढते नशे के खिलाफ एक अभियान चलाना मुख्य कार्य रहेगा ।


उन्होने बताया कि एण्टी ड्रग स्कॉड के लिए छ: सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत कुंहर के वार्ड मेंबर श्यामलाल चौधरी को भी सदस्य के रूप में लिया गया।जिसमें बच्चों को नशे से दूर रहने को जागरूक किया जाएगा ।
इस बैठक में परीक्षा में बच्चों की उपलब्धि ,विद्यालय में संचालित हो रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों के अलावा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृति योजनाओं बारे तथा इस के लाभार्थियो के बारे में भी चर्चा की गई ।

       इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक यशपाल वर्मा,भूपेन्द्र कुमार शास्त्री,पवन कुमार,सरोज कुमारी सभी उपस्थित रहें।