/रामशहर के लगदाघाट में विदेशी महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गुजरात से धर दबोचा ।

रामशहर के लगदाघाट में विदेशी महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गुजरात से धर दबोचा ।


नालागढ /बद्दी 20 जुलाई
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

रामशहर के गांव लगदाघाट में गत दिनो एक नेपाली द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करके फरार होने पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के चलते आरोपी गुजरात से पकड कर लाने में कामयाबी हासिल की है ।


यह जानकारी देते हुए बद्दी पुलिस अधीक्षक इल्मा अफ़रोज़ ने पत्रकारो को बताया कि
विदेशी महिला की हत्या के मामले को अंततः सुलझा लिया गया है। यह मामला अंतरराज्यीय अभियान के बाद सुलझाया गया और आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया।

उन्होने बताया कि यह मामला जटिल था क्योंकि इसमें विदेशी नागरिक शामिल थे। एसपी बद्दी ने इस उपलब्धि के लिए अपनी पूरी टीम को बधाई दी।

एसपी बद्दी ने अपनी टीम, विशेष रूप से अतिरिक्त एसपी अशोक वर्मा, एसएचओ रामशहर चमन ठाकुर और साइबर सेल द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सराहना की ।

याद रहे कि गत दिनो पुलिस थाना रामशहर में जगत राम पुत्र श्री रती राम निवासी गांव होलग डाकघर लगदाघाटए तहसील रामशहरए जिला सोलनए हिमाचल प्रदेश ने शिकायत दर्ज कराई कि इसने एक रिहाईशी कमरा नेपाल मूल के दम्पत्ति को किराए पर रह रहे थे लेकिन दो तीन दिन से कमरा बन्द होने के पर लोगो के सामने ताला तोडा गया तो अन्दर नेपाली युवक की पत्नी का शव पडा मिला जिस की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी ।

पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी थी जिस को पकडने में स्थानीय पुलिस कामयाब हो गई है ।