पुलिस ने लखीमपुर उत्तर प्रदेश के अस्लम को 5500 नकदी के साथ किया गिरफतार ।
नालागढ 21 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन के बस अड्डा बद्दी में स्थानीय युवको के सहयोग से प्रवासी युवक जुआ खिलाने का काम काफी अरसे से कर रहे थे । बस अड्डा स्थानान्तरित होने के साथ ही इन युवको ने भी अपना अड्डा बदल लिया । शाम ढलते ही दिल्ली के लिए बस लगते ही युवक पांच सौ के हजार का लालच दे कर जुआ खिलाने लगे ।
लेकिन पुलिस को इस की भनक लगते ही गत दिवस पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत न्यू वस स्टेण्ड़ बददी के पास जुआ खेलने के लिए लोगों को लुभाने वाले असलम पुत्र शवीर निवासी जिला लखीमपुर खिरी उ०प्र० हाल किरायेदार अवतार सिंह निवासी शीतलपुर बद्दी व उम्र 40 साल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मुकदमा दर्ज किया गया व 5,500/- रुपये बरामद किए गए ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है द्य