शिमला 22 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में सडक दुर्घटना में एक और युवक घायल होने का समाचार मिला है ।
मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस सतनाम सिँह निवासी गांव माजरा ने पुलिस चौकी दभोटा मे सुचना दी कि गांव ढाना मे एक तेज रफ्तार गाडी (HP 12 N 0690) ने एक मोटरसाईकिल (HP 12 P 6967) को टक्कर मार दी और जिस से मोटरसाईकिल चालक को गम्भीर चोटे आई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के विरूघ्द भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 106( 1) के तहत मामला दर्ज किया गया है
उन्होने बताया कि घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगो की मदद से नालागढ अस्पताल पहुँचाया गया। उपरोक्त गाडी वाले के खिलाफ गाडी को तेज रफ्तार व गलत दिशा मे चलाने के लिए पुलिस थाना नालागढ़ में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है। आगामी अन्वेषण जारी है।