/नालागढ के पंजैहरा मे सडक दुर्घटना में एक परिवार का चिराग बुझा ।

नालागढ के पंजैहरा मे सडक दुर्घटना में एक परिवार का चिराग बुझा ।

नालागढ 25 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन के पंजैहरा में गत दिवस एक सडक दुर्धटना में एक युवक की मौत का समाचार मिला है । मिली जानकारी के मुताबिक पंजैहरा में एक गाडी ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए थे जिन मेंसे एक को डॉक्टरो ने अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया ।


यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि
शौकत अली पुत्र अल्लादीन निवासी गांव गुलाबपुरा डा0 पंजैहरा त0 नालागढ जिला सोलन ने पुलिस थाना नालागढ मे सूचना दी कि गांव पंजैहरा मे किसी नामालुम गाडी ने एक मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी है जिससे दो व्यक्ति घायल हो गये है जिन्हे स्थानीय लोंगो की मदद से नालागढ अस्पताल पहुंचाया गया जँहा डॉक्टर ने सलमान खान पुत्र मेहरदीन निवासी गांव झजरा त0 नालागढ जिला सोलन हि0प्र0 को मृत घोषित कर दिया ।

उन्होने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281,106 (1 )125(ए ) के तहत अभियोग पंजीकृत थाना किया गया है। और इस मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।