खनिज निरीक्षक ने पुलिस के सहयोग से अवैध खनन करती पकडी पोकलेन मशीन व एक बिना नम्बर का टिप्पर ।
नालागढ 25 जुलाई
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में पिछले दिनो पुलिस द्वारा की गई सख्ती के बावजूद भी यहां अवैध खनन करने वाले अपने कारनामो से बाज नही आ रहे है । मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस खनिज निरीक्षक नालागढ ने पुलिस के सहयोग से एक टिप्पर व पोकलेन मशीन अवैध खनन करते हुए पकडने में कामयाबी हासिल की है ।
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायतकर्ता सत्यदेव सहायक खनिज निरीक्षक नालागढ जिला सोलन हि0प्र0 ने शिकायत पर महादेव खड्ड का औचक निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान बिना न0 का एक टिप्पर फैक्टरी के पास सड़क पर पकड़ा गया तथा एक पोकलैन मशीन महादेव नदी में अवैध खनन करती हुई पायी गई ।
उन्होने बताया कि अवैध खनन करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता 303 (2 ) 3(5 ) तथा माईनिंग एक्ट की धारा 21 (1) के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैद्य