नालागढ 4 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
भाजपा नेता एवं कार्यसमिति सदस्य परमजीत सिंह पम्मी ने कांग्रेस सरकार के सीपीएस एवं विधायक राम कुमार पर अवैध खनन करने के आरोप जड़े।
उन्होंने कहा की हाल ही में गांव मालपुर तहसील नालागढ़ जिला सोलन में स्थानीय लोगो ने अवैध खनन की शिकायत प्रशासन से की जिसमें ट्रक और जेसीबी मशीन द्वारा खुले आम खनन का काम चल रहा था। उसकी वक्त पुलिस ने इस एक्टिविटी को लेकर एक्शन लिया। पम्मी ने स्थानीय जागरूक जनता का इस काम के लिए धन्यवाद भी किया।
पम्मी ने कहा की नालागढ़ और सोलन में खनन का काम कांग्रेस के मास्टरमाइंड नेता
द्वारा चलाया जा रहा है, उन्होंने कहा की मैं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पुलिस विभाग और उद्योग विभाग से निवेदन करता हूं की अवैध खनन को लेकर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए और किसी भी राजनीति दबाव के चलते इस खनन से जुड़े किसी भी दोषी को माफ नहीं करना चाहिए।
गौरतलब यह है की परमजीत पम्मी ने कांग्रेस नेता राम कुमार पर इस मुद्दे को लेकर सीधे आरोप लगाए है।