नरेश घई को अध्यक्ष व जगतार सिंह राणा को महासचिव व मोहनलाल को सर्वसम्मति से मुख्य सलाहकार चुना गया ।
नालागढ़ 5 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
नालागढ़ पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन नालागढ़ की आम सभा, प्रधान नरेश घई की अध्यक्षता में हुई,
मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पिछली कार्यकारिणी को भंग करके 2024-2027 वर्ष के लिए रामेश्वर दास सेवानिवृत HAS अधिकारी अध्यक्षता में चुनाव का आयोजन किया गया।
आम सभा में आगामी 3 वर्ष के लिए नरेश घई को अध्यक्ष, जगतार सिंह राणा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कैलाश राणा को महासचिव, श्रवण चौधरी को उपाध्यक्ष, रामपाल शर्मा, रणजोध सिंह तथा पूनम गुप्ता को उप प्रधान, तीर्थ शर्मा व सोहनलाल को लेखाकार, ठाकुर सिंह को कोषाध्यक्ष, मदनलात को सहायक कोषाध्यक्ष, मोहनलाल को मुख्य सलाहकार, निर्मल पुरी को महिला विंग की सलाहकार, नीलम धीम को संयोजक, राजेंद्र शर्मा, करमचंद, तथा तृप्ता भारद्वाज को संगठन सचिव, संगठन सचिव, जिला डेलीगेट- दिर्ल राणा, अंजना शर्मा, सुशील कुमार व कार्यकरणी सदस्यः- रामेश्वर गुप्ता, राजेंद्र चंदेल, डी.वी. सोनी, लाजवंती शर्मा मदन मोहन गुप्ता तथा बख्शी राम चुने गए।
चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।
बैठक में प्रस्ताव पास करके हिमाच सरकार से पेंशनर्स के 2016 से बकाया पड़े पेंशन एरेयर, ग्रेच्युटी आदि का भुगतान एकमुश्त करने की मांग की पेंशनर्स को उनके मेडिकल के बिल जो कि कई वर्षों से बकाया चले आ रहे हैं, के भुगतान के लिए विशेष बजट उपलब्ध करवाने की मांग की गई।
वित्त विभाग के जारी निर्देश केवल न्यायालय के निर्णय अनुसार बाकी भुगतान बारे हिमाचल सरकार के आदेश सभी पेंशनर्स को उनके बकाया एरियरस के लिए लागू करने की मांग संगठन कन है। क्योंकि 2016 से बकाया पड़े एरियरस की देनदारी के बारे में सरकार अभी भी स्पष्ट आदेश जारी न कर रही है
बैठक के चर्चा के दौरान पेंशनर्स में काफी रोष पाया जा रहा है। इस बैठक के मैं नरेश घई, जगतार सिंह, रणजोध सिंह, तीर्थ शर्मा, रामेश्वर दास, अंजना शर्मा / निर्मल पुर लाजवंती शर्मा, पूनम गुप्ता, तृप्ता भारद्वाज, नीलम धीमान, कैलाश राणा, बाबूलाल, इंद्रजीत सिंह, मदन रनोट, डी.वी. सोनी, सुशील कुमार, बख्शी राम, सोहन लाल, राजेंद्र सिंह, यशपाल दिलीप राणा, हेमराज, तारा सिंह, शिवलाल. कृष्ण चौधरी, जगत राम शर्मा, मोहन लाल, चिंता राम, मदन मोहन गुप्ता, राम नरेश गुप्ता, राजेंद्र शर्मा,बाबूराम, बख्शी राम तथा अमृत लाल आदि शामिल रहे।