पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत किया मामला दर्ज ।
नालागढ़ 5 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन के नालागढ थाना के तहत पुलिस ने नंगल के राजेश कुमार के धर से 32 नशे के इन्जैक्शन बरामद करने का दावा किया है
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना नालागढ़ के अन्तर्गत बद्दी पुलिस की टीम जब गश्त के दौरान जब मुकाम चिकनी खड्ड नन्गल पहुंची तो सूचना मिली कि राजेश कुमार / मोनू पुत्र स्वर्गीय दलीप कुमार निवासी गाँव व डाक नन्गल, तहसील नालागढ़ जिला सोलन, हि0प्र0 अपने घर पर नशीले टीके बेचता है ।
जिस पर उपरोक्त घर पर दबिश करके तलाशी लेने पर नशे के 32 इन्जैकशन टरामाडोल के बरामद करके नियमानुसार कार्यवाई की जा रही है ।
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ कार्रवाई के संकल्प के अधीन यह एक बड़ी जीत है, जिसका श्रेय थानाध्यक्ष नालागड़ राकेश रॉय व टीम को जाता है ।
उन्होने जनता से अपील की वे अवैध नशीली दवाईयां व गतिविधियों के बारे में पुलिस के साथ कोई भी जानकारी साझा करें ताकि इस बुराई को समाज से मिटाया जा सके।
उन्होने बताया कि एन डी पी एस एक्ट 22.61.85 के तहत मामला दर्ज करके इस मामले की विस्तृत जांच चल रही हैए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।