/बीबीएन पुलिस द्वारा बनाये गये विशेष सेल(Assymetric social intelligence web) को मोटरसाइकिल चोर को पकडने में मिली सफलता

बीबीएन पुलिस द्वारा बनाये गये विशेष सेल(Assymetric social intelligence web) को मोटरसाइकिल चोर को पकडने में मिली सफलता

नालागढ (बद्दी) 6 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

’औधोगिक नगरी बीबीएन में पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज द्वारा गठित (Assymetric social intelligence web)विशेष सैल द्वारा गत मास 19 तारीख को बिग बी कम्पलैक्स बद्दी की शॉप नम्बर 34.35 के सामने से चोरी हुई मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया और चोर को धर दबोचा ।


पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 19 जुलाई को बद्दी बिग बी कम्पलैकस की शॉप नम्बर 34.35 के सामने से चोरी हुई बाईक को आज पुलिस अधिक्षक बद्दी, कुमारी इल्मा अफ़रोज़ (आईपीएस) द्वारा बनाये गये विशेष सेल (Assymetric social intelligence web) ने कार्यवाई करते हुए आरोपी आमीर खान / लाडी पुत्र सन्त मोहम्मद निवासी गाँव व डाक0 लोदीमाजरा, बद्दी,सोलन, हि0प्र0 व उम्र 24 साल को गिरफ्तार करके मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर के इस मामले की विस्तृत जॉच चल रही है और दोषियो के खिलाफ कडी कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

याद रहे कि गत मास 19 तारीख  को पुलिस थाना बद्दी में  शिकायतकर्ता सुनील कुमार पुत्र  रोशन लाल निवासी शाहपुरए जिला पंचकुला हरियाणा व उम्र 44 वर्ष ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका मोटरसाइकिल बिग बी0 काम्पलेक्स बददी शॉप न0 34ए 35 के सामने से चोरी हो गई थी  ।