/बद्दी पुलिस गायब प्रवासी बच्चे को 24 घण्टों में ढुंढ निकालने में सफल ।

बद्दी पुलिस गायब प्रवासी बच्चे को 24 घण्टों में ढुंढ निकालने में सफल ।

नालागढ़ 7 अगस्त,

हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा

औद्योगिक नगरी बीबीएन में पुलिस ने अपराधों को कम करने के लिए किए जा रहे प्रयास सिरे चढ़ने लगे हैं।
गत दिवस भी पुलिस ने एक गुमशुदा बच्चे को 24 घण्टों में ढुंढ निकालने का दावा किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस पुलिस थाना ब‌द्दी में घनशयाम झा पुत्र हरी किश्न झा निवासी गांव सेकपुरा डा० कौनैला भाया, दल सिह सराय थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर बिहार हाल नजद गुरु‌द्वारा निचली मलपुर तह० ब‌द्दी जिला सोलन हि०प्र० ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका बेटा दिनांक 03-08-24 शाम 4 बजे से घर से लापता है। जिस पर बद्दी पुलिस ने उपरोक्त अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यवाही करते हुए धनशयाम झा के बेटे को 24 घन्टे के अन्दर ढूंढ कर परिवार के हवाले किया गया है।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने u/s 137(1)(B) BNS
मामला दर्ज कर इस मामले में
आगामी अन्वेषण कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।