/स्टेट पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की एक अहम बैठक बीबीएनआई कार्यालय झाड़माजरी में सम्पन्न

स्टेट पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की एक अहम बैठक बीबीएनआई कार्यालय झाड़माजरी में सम्पन्न

स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के साथ बैठक बद्दी मैं अहम मुद्दों पर बात,

नालागढ (बद्दी ) 8 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/रजनीश ठाकुर

वीरवार को स्टेट पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की एक अहम बैठक बीबीएनआई कार्यालय झाड़माजरी में सम्पन्न हुई जिसमें मेंबर सेकेट्री पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड अनिल जोशी विशेषतौर पर उपस्थित हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में सैंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड दिल्ली से दीप्ति भी उपस्थित रहीं। बैठक में बीबीएन के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों व उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया और हजार्डस वेस्ट समेत प्रदूषण से जुड़े अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की अधिकारी दीप्ति ने हजार्डस वेस्ट की मॉनिटरिंग के लिए बनाई गई ऑनलाइन वेबसाइट की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

         दीप्ति ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित उद्योगों के प्रतिनिधियों को वेबसाइट से सम्बंधित सारी जानकारी दी और बताया के किस तरह से उद्योग द्वारा हजार्डस वेस्ट की जानकारी वेबसाइट पर भरी जायेगी। जिससे पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा उद्योगों से निकलने वाले हजार्डस वेस्ट की मॉनिटरिंग हो सकेगी। इस दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब देने के साथ साथ अन्य अहम जानकारियां भी उधमियों के साथ सांझा की गई। 

         स्टेट पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के मेंबर सेकेट्री अनिल जोशी ने कहा के उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए बोर्ड हमेशा कृतसंकल्प है ओर जो भी दिक्कतें पेश आ रही हैं उनका तुरंत निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा के विभाग व उद्योगों के बीच बेहतर तालमेल जरूरी है ताकि हमारे इस औद्योगिक क्षेत्र को भी सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा के उद्यमी स्वयं भी सुबह से शाम तक बीबीएन में रहते हैं और उनकी भी ज़िम्मेदारी बनती है के पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। 

         अनिल जोशी ने विभाग के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए के वह फील्ड में जाकर पूरी निग्रह रखें ओर कहीं से भी शिकायत आने पर तुरंत मौके पर जाकर कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने कहा के प्रदूषण मानकों की अवहेलना किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी ओर पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सब का सामूहिक दायित्व है। 

         इस दौरान सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की अधिकारी दीप्ति, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव अनिल जोशी, एक्सईएन प्रवीण गुप्ता, बीबीएनआई के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष अशोक राणा, बीबीएनआई के उपाध्यक्ष एके पूरी, संजीव शर्मा समेत विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि व उद्योगपति उपस्थित रहे।