/फोर व्हीलर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत । पुलिस ने मामला किया दर्ज ।

फोर व्हीलर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत । पुलिस ने मामला किया दर्ज ।

नालागढ 9 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

आज पुलिस थाना बद्दी में राम चन्द्र पुत्र छोटु राम निवासी गांव व डाक ठाणा तह० बद्दी जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 54 साल ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 08-08-2024 को इसने देखा कि बड़ी तेज रफ्तार Four Wheeler ने पैदल भुड बैरियर की तऱफ से आ रहे राम सिह @ भुरु पुत्र मनशा राम ठाणा गांव, को टक्कर मार दी जिस कारण वह सड़क पर गिर गया और मृत अवस्था मे पड़ा था,

परन्तु Four Wheeler चालक अपने Four Wheeler को मौका पर बिना रोके भुड बैरियर की तरफ भगा ले गया । अज्ञात नम्बर Four Wheeler चालक के खिलाफ़ तेज रफ्तारी और लापरवाही से Four Wheeler को चलाने के लिए उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण कार्यवाही अमल में लायी जा रही है |