/राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में शिक्षा शपथ कार्यक्रम के दूसरे दिन FOUNDATIONAL LITERACY AND NIPUN (FLN) का आयोजन

राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में शिक्षा शपथ कार्यक्रम के दूसरे दिन FOUNDATIONAL LITERACY AND NIPUN (FLN) का आयोजन

सोलन (अर्की ) 09 अगस्त
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

सोलन जिले के अर्की उपमण्डल के राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में शिक्षा शपथ कार्यक्रम के दूसरे दिन FOUNDATIONAL LITERACY AND NIPUN (FLN) गतिविधि का आयोजन किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक इस गतिविधि में Pre -primary से लेकर तीसरी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । जिसके अंतर्गत इन बच्चों ने poem recitation story telling व गणित की कुछ आधारभूत अवधारणाओं का बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रदर्शन किया। यह गतिविधि कलस्टर प्रणाली के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला लडोग एवं राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा कुमारी चढ्ढा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के मुख्य शिक्षक अरूण कुमार शर्मा सहित विद्यालय के अन्य सभी अध्यापक यशपाल वर्मा,सरोज कुमारी, भूपेंद्र कुमार शास्त्री, सुभाष चंद व पूर्ण चंद आदि मौजूद रहे।

गोरतलब है कि आजकल विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।