शिमला 12 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ नयना वर्मा।
कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर के बहनोई लाइक राम कश्यप का निधन पहली अगस्त को पीजीआई में इलाज के दौरान होने से सभी सगे संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गई है । सोलन जिला के सलोगडा के निवासी लायक राम कश्यप के अंतिम संस्कार पर हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय लायक राम कश्यप की रसम पगड़ी व ब्रह्म भोज आज सोमवार 12 अगस्त को सलोगडा में आयोजित किया गया ।
भारी वर्षा और मौसम के प्रतिकूल होने के बावजूद इस अवसर पर हजारों लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और ब्राह्मणों द्वारा इस अवसर पर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार श्रद्धांजलि व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
याद रहे कि लायक़ राम कश्यप हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से सेवानिवृत थे और समाज में हर व्यक्ति के सुख-दुख में साथ देने के लिए अलग पहचान रखते थे। लोगों ने बताया कि लाइक राम कश्यप की कमी उन्हें हमेशा खलती रहेगी।