/उच्च न्यायालय में मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

उच्च न्यायालय में मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

शिमला 15 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, शिमला में आज यहां 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य न्यायाधीश एम.एस. रामचंद्र राव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया।

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान, न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर, न्यायाधीश अजय मोहन गोयल, न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ, न्यायाधीश सत्येन वैद्य, न्यायाधीश सुशील कुकरेजा, न्यायाधीश रंजन शर्मा, न्यायाधीश बिपिन चंद्र नेगी और न्यायाधीश राकेश कैंथला इस अवसर पर उपस्थित रहे।


हिमाचल प्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश पी.एस. राणा, उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के.सी. सूद व न्यायाधीश वीके शर्मा, महाधिवक्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के सदस्य, महापंजीयक, पंजीयक, न्यायिक अधिकारी और अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

उच्च न्यायालय रजिस्ट्री के अधिकारी और कर्मचारी, शिमला जिला न्यायालय, महाधिवक्ता कार्यालय, भारत के सहायक महान्यायवादी, हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशियल अकादमी, राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण और उच्च न्यायालय के अन्य कर्मचारियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के जश्न में भाग लिया।