सोलन (अर्की) 17 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा
राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में शिक्षा शपथ सप्ताह के छठवें दिन एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया पौधारोपण किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला सोलन के अर्की उपमंडल के अंतर्गत आने वाली राजकीय उच्च पाठशाला लडोग में गत दिवस शिक्षा शपथ सप्ताह के छठवें दिन इको क्लब के लाइफ मिशन के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत यह पौधारोपण किया गया।
इस पौधा रोपण केअंतर्गत कुछ औषधीय गुणों वाले पौधे व कुछ फलदार पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका सुश्री मनोरमा कुमारी चढ्ढा सहित स्थानीय पंचायत प्रधान निशा ठाकुर, विद्यालय की एस एम सी प्रधान बंती तनवर , स्थानीय वार्ड पंच सदस्य श्याम लाल चौधरी सहित विद्यालय के अन्य सभी अध्यापकों , इको क्लब स्वयंसेवी छात्रों व अन्य एस एस सी सदस्यों ने इस पौधा रोपण में भाग लिया।
याद रहे कि इन दिनों शिक्षा शपथ का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश भर में आयोजित किया जा रहा है।