पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किये कई चालान।
नालागढ़ 23 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा।
औद्योगिक नगरी बीबीएन के निर्माणाधीन मेडिकल डिवाइस पार्क के नाम पर खनन माफिया हिमाचल की संपदा को लूटने में लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अवैध खनन को रोकने के लिए की गई कार्यवाही के तहत कई चालान किए ।
बद्दी पुलिस की खनन माफ़िया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही के चलते बद्दी पुलिस ने गश्त और माइनिंग चैकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई में सफलता प्राप्त की |
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि बद्दी पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत गत दिवस चार चालान करते हुए नियमानुसार रूपये 1,05,000/- जुर्माना किया |
उन्होंने बताया कि तीन चालान थाना नालागढ़ के अन्तर्गत मेडिकल डिवाइस पार्क लखनपुर के नजदीक हिमाचल प्रदेश से बाहर निकल रहे खनन पदार्थ को लेकर ढेरोवाल चैक पोस्ट पर किये गये । उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि एक चालान थाना मानपुरा के अन्तर्गत किशनपुरा में किया गया है | अवैध खनन के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी |