शिमला 27 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /रजनीश ठाकुर
आज विधान सभा के पहले दिन के सत्र में सदन के अन्दर व बाहर गर्मागर्मी का माहौल बना रहा ।
विपक्ष ने सदन में चर्चा ना होने को लेकर वाक आउट किया । आज मानसून सत्र का यह पहला वाक आउट है।इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जय राम ने कहा कि कोर्ट में दिनदहाड़े गोली चलती हैकानून व्यवस्था की स्थिति अत्यधिक दयनीय है। प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सफल नहीं हो पा रही।
वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में आपदा सबसे बड़ी समस्याओं इस समय है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष कानून व्यवस्था की बात कर रहे हैंए उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने जहां सरकार ने 6 घंटे में अपराधी को जेल के सलाखों के पीछे डाला है।
उन्होने कहा कि इस सदन में नशे के कारोबारी के ऊपर भी चर्चा करने की आवश्यकता है।