/जय भीम यूथ क्लब घोघडवाल राजपुरा ने फलदार व छायादार पौधे रोपे।

जय भीम यूथ क्लब घोघडवाल राजपुरा ने फलदार व छायादार पौधे रोपे।

नालागढ़ 28 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ गुरजीत सिंह

पर्यावरण संरक्षण एवं मानव धर्म निर्वहन का दायित्व निभाते हुए जय भीम यूथ क्लब घोघडवाल राजपुरा की ओर से गत दिवस सामूहिक स्थान जंज घर की साफ सफाई और पौधारोपण किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय सोलन से युवा संयोजक सुमन‌‌लता‌ मौजूद रही।

इस दौरान क्लब की ओर से छायादार व फलदार पौधे रोपे गए।

मुख्य अतिथि सुमन लता ने कहा की हम सब को चाहिए की प्रदूषण मुक्त वातावरण तथा बेहतर पर्यावरण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं तथा उनका संरक्षण करें।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।

इस मौके पर प्रधान परमिंदर सिंह, उप प्रधान रमन सिंह, सचिव परवीन , खजांची सोरव , सदस्य राहुल, मोहन लाल, गौरव,सूचा राम, हरभजन सिंह, ध्यान सिंह,अमरजीत सिंह , गुरचरण सिंह अश्वनी आदि मौजूद रहे।