एस पी बद्दी ने दिया आरोपियो के विरूघ्द कार्यवाही करने का आश्वासन ।
नालागढ (रामशहर )31 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो
नालागढ उपमण्डल के मितियां के निवासी निर्मल सिंह ने गांव के दो युवको द्वारा जान से मारने की शिकायत रामशहर पुलिस को की है । मिली जानकारी के मुताबिक शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया कि उसने पिछले दिनो 1100 नम्बर पर शिकायत की थी जिस से नाराज बताए जा रहे दो लोगो ने उन पर जानलेवा हमला किया जिस में उनकी आंख व शरीर के दूसरे हिस्सो में गम्भीर चोटे आई है ।
निर्मल सिंह ने हिम नयन न्यूज के पत्रकार से बात करते हुए बताया कि वह 24 तारीख को अपनी दुकान बन्द करके घर जा रहा था कि रास्ते में गांव के दो लोगो ने जिनके नाम उन्होन पुलिस को दिए है द्वारा उन पर जान लेवा हमला किया गया । उन्होने बताया कि उन्होने शोर मचाया जिस पर मेरा पडौसी छुडवाने आया जिस कारण मेरी जान बच गई वरना वह मुझे जान से मार देते ।
उन्होने बताया कि यह मारपीट रात करीब 9 बजे के बाद हमला किया जिसमें दो आरोपियो के अलावा कुछ और लोग भी मौजूद थे लेकिन मेेरे पडोसी के आने से हमलावर भाग गए। निर्मल सिंह ने बताया कि उन्होने अपनी ऑख काचैकअप करवाया तो चिकित्सको ने गम्भीर चोट होने की बात की है और इस ऑख से उन्हे कुछ भी नजर नही आ रहा है ।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामशहर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 (2), 115 (2 )व 3 (5)के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
इस बारे में निर्मल सिंह ने बताया कि 24 अगस्त की इस वारदात की शिकायत रामशहर थाने में दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई है पुलिस ने आरोपियो को नही पकडा है । उन्होने बताया आाज वह पुलिस अधीक्षक बद्दी को मिले जिस पर उन्होने थाना प्रभारी रामशहर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है । निर्मल सिंह ने पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही पर संतोष जाहिर करते हुए बताया कि अव दोषियो के विरूघ्द कार्यवाही होने की उम्मीद है ।