/राजकीय महाविद्यालय रामशहर में दस दिवसीय सड़क सुरक्षा गतिविधियों समूह का समापन

राजकीय महाविद्यालय रामशहर में दस दिवसीय सड़क सुरक्षा गतिविधियों समूह का समापन

नालागढ़ 31 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा

राजकीय महाविद्यालय रामशहर में आज दस दिवसीय सड़क सुरक्षा गतिविधियों के समूह का समापन समारोह आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सिमरन घिल्डियाल ने शिरकत की।

राजकीय महाविद्यालय रामशहर में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 22 अगस्त से लेकर 31 अगस्त, 2024 तक किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों हेतु 22 अगस्त को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 23 अगस्त को यातायात के नियमों की जानकारी के लिए हेड कांस्टेबल मनोहर लाल, पुलिस स्टेशन रामशहर के व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय में किया गया।

सड़क सुरक्षा के प्रचार की भावना हेतु 24 अगस्त को महाविद्यालय के आस-पास के गांवों में विशाल रैली का आयोजन किया गया।

27 एवं 28 अगस्त को रोड सेफ्टी शीर्षक के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

29 अगस्त को यातायात के नियमों को लेकर निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं रोड सेफ्टी क्लब की समन्वयक प्रो. रीतु द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।


छ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया 30 अगस्त को किया गया।

पोस्ट्र मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मनीषा देवी को 500 रुपए, द्वितीय स्थान मोनिका को 400 रुपए, तृतीय स्थान वंदना कुमारी को 300 रुपए और भारती को 100 रुपए के कॉन्‌सोलेशन पुरस्कार से प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।

नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा वंदना कुमारी को 500 रुपए, द्वितीय स्थान विकास शर्मा को 400 रुपए, तृतीय स्थान जसबीर को 300 रुपए और मीनाक्षी कुमारी को 100 रुपए के कॉन्शोलेशन पुरस्कार से प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नेहा शर्मा को 500 रुपए, द्वितीय स्थान मनीषा को 400 रुपए, तृतीय स्थान मीनाक्षी कुमारी को 300 रुपए और ज्योति को 100 रुपए के कॉन्सोलेशन पुरस्कार से प्राचार्य द्वारा नवाजा गया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विकास शर्मा, मंजीत देवी और मीनाक्षी कुमारी की टीम को 500 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त‌ करने वाली हर्ष शर्मा, तानिया, कुलविंदर सिंह और देशराज की टीम को 400 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली संजना देवी, शालिनी और आकृति की टीम को 300 रुपए की नकद राशि के पुरस्कार से प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।

विशाल रैली की अगुवाई महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा की गई जिसमें सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के पालन के नारों द्वारा जनता में जागरूकता फैलाई गई। सभी विद्यार्थियों द्वारा जनता के समक्ष, सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के पालन की शपथ भी ली गई।

महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों की जानकारी होनी चाहिए और उनका पालन भी करना चाहिए क्योंकि मानव जीवन बहुमूल्य है और भारतवर्ष में हजारों-लाखों लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गवाः देते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों की भी सहायता करनी चाहिए और समय रहते पुलिस की मदद लेनी चाहिए।

इस सप्ताह भर चले कार्यक्रम में भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका संदीप कुमार, दुर्गा चंद, श्रीमती सुमन कुमारी, डॉ. तनु कलसी, शशि के पालनाटा ने बखूबी निभाई।