/अल्ट्राटेक बघेरी में कार्यरत कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच बढ़ता टकराव।

अल्ट्राटेक बघेरी में कार्यरत कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच बढ़ता टकराव।

नालागढ़ 7 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

नालागढ़ उप मंडल के बघेरी में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच पिछले सात साल से जो कर्मचारियों की मांगों को लेकर विवाद चल रहा है वह अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।

कंपनी प्रबंधन अभी तक इस को हल करने में असफल रहा है। इंटक यूनियन के प्रधान मनप्रीत सिंह राणा ने बताया कि जेपी के समय से चली आ रही सुविधा भी अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के आते बंद कर दी गई जैसा कि कंपनी में ठेकेदारी प्रथा में काम करने वाले जेपी के समय से चली आ रही पॉलिसी के अधीन कंपनी रोल पर नियमित होते थे पर जब से यह अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी आई है तब से लेकर लगभग सात साल हो चुके हैं।

कंपनी द्वारा किसी भी कर्मी के लिए सात सालो में कोई ठोस पॉलिसी नहीं बनाई गई और सिक्योरिटी गार्ड जेआईएमएस के जो पुराने साथी कंपनी रोल पर थे कंपनी ने उन्हें आते ही ठेकेदारी प्रथा में एक जीडीएक्स नामक कम्पनी से जोड़ कर निजीकरण में डाल दिए, हैं चाहे वह नियमित कर्मचारियों की बात हो जो की कंपनी द्वारा ईएंडपी होता था कंपनी इस रोल को वेज बोर्ड और डिवीजन में कन्वर्ट कर देती थी और सभी साथी वेज बोर्ड और डिवीजन में किए जाते थे, परंतु जब से अल्ट्राटेक आई है तब से कोई भी साथी ईएंडपी का वेज बोर्ड में नहीं हुआ है।