हाउसिंग सोसाइटी मंधाला में सुरक्षा और नशे के खिलाफ जंग के लिए लोगो को किया जागरूक
नालागढ (बद्दी )12 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
एसपी बद्दी इल्मा अफरोज़ ने HIMUDA हाउसिंग कॉलोनी मंधाला का दौरा किया, जहाँ उन्होंने निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। सुरक्षा के लिए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने के आदेश भी दिए गए।
इससे पहले, सोसाइटी के पदाधिकारियों ने एसपी बद्दी कार्यालय में आकर, पुलिस जिला बद्दी के स्पेशल सेल X की कार्यवाही से प्रसन्न होकर एसपी इल्मा अफरोज़ से भेंट की और उन्हें अपनी सोसाइटी आने का निमंत्रण दिया था ।
दौरे के दौरान एसपी इल्मा अफरोज़ का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. स्थानीय निवासीगण से मुलाकात की। अपने संबोधन में उन्होंने पुलिस जिले में खासतौर से chitta /हेरोइन की समस्या पर जोर देते हुए इसे खत्म करने के अपने मिशन पर बात की।
उन्होंने निवासियों से आग्रह किया कि वे इस अभियान में शामिल हों और सामूहिक प्रयासों से नशे को जड़ से खत्म करें। स्थानीय लोगों ने एसपी का दिल खोलकर स्वागत किया और नशे के खिलाफ पुलिस की लड़ाई में पूर्ण समर्थन देने की बात कही ।