हिमाचल की राजधानी शिमला में अवैध मस्जिद का मसला शांत होता नजर नही आ रहा ।
पर्यटन उधोग पर भी पडेगा विपरीत असर ।
शिमला 12 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल की राजधानी शिमला के संजौली में गत दिवस एक अवैध मसजिद मस्जिद के विरोध में निकाले गए प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए बल प्रयोग व मस्जिद को न गिराने के विरोध में आज शिमला व्यापार मण्डल की ओर से दिए गए बाजार बन्द के आवाहान पर आज शिमला का माल रोड से ले कर संजौली सहित पूरा बाजार बन्द रखा गया है ।
याद रहे कि यह काल हिमाचल सरकार द्वारा अवैध मस्जिद को न गिराए जाने के विरोध मे चल रहे आन्दोलन पर सरकार की सख्ती व लाठी चार्ज के विरोध में भी किया गया है ।
आज भी शिमला के लगभग सभी बाजारो में व्यापारियो द्वारा सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है ।
हिम नयन न्यूज की टीम ने बाजार का दौरा करने पर पाया कि आज शिमला का एतिहासिक माल रोड भी बन्द किया गया है जो अपने आप में एक बडी बात बताई जा रही है ।
सरकार इस आन्दोलन को पडौसी राज्यो में होने वाले चुनावो को ध्यान में रखते हुए शांत करना चाहती है लेकिन प्रदर्शन कारी अवैध मस्जिद को गिराने के अलावा किसी बात पर सहमत नही हो रहे है ।
आज इस बाजार बन्द के चलते तथा व्यापारियो द्वारा निकाले गए शांतिपूर्वक धरना रैली को पुलिस ने किसी स्थान पर नही रोका । उधर गत दिवस लाठी चार्ज के दौरान घायल हुए लोग आज भी अस्पताल में उपचाराधीन है ।
हिमाचल की पर्यटक नगरी के रूप से माने जाने वाले शिमला में इस तरह का जन आक्रोश के चलते हिमाचल के पर्यटक उधोग पर भी विपरीत असर पडने के आसार से इन्कार नही किया जा सकता है । हिमाचल सरकार ने इस विरोघ को शांत करने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया तो शिमला के साथ साथ हिमाचल के अन्य हिस्सो में भी लोगो का आक्रोश पर्यटन उधोग को प्रभावित कर सकता है ।