नालागढ (रामशहर )14 सितम्बर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
प्रदेश विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर आज शनिवार को रामशहर का बाजार 9 से 1:00 बजे तक पूर्ण रूप से बद रहा ।
इस बंद आवाहन में समस्त दुकानदारों ने व्यापार मंडल का पूर्ण सहयोग दिया। इसके लिए व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने समस्त दुकानदारों का तहदिल से अभार व्यक्त किया। उसके पश्चात बस स्टैंड के समीप ऐतिहासिक पीपल के चबूतरे पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।
इस बैठक में शहर के अधिकतर व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर करीब 80 दुकानदारों ने भाग लेकर अपने विचार एवं सुझाव रखें ।उसके पश्चात मनोज कुमार शर्मा एवं रामकरण बाबा ने सनातन धर्म के प्रति अपने विचार रखें। बैठक में मनोज शर्मा ने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस दोनों पार्टियों हिंदुओं में फूट डालकर राज कर रही है।
इन दोनों पार्टियों का बहिष्कार करना चाहिए।व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया और उसमें कुछ एक निर्णय भी लिए गए जैसे की रामशहर में जो भी प्रवासी व्यक्ति आता एवं शहर में कोई भी मकान मालिक किराए पर अपना मकान देता है तो सर्व प्रथम उसका पुलिस थाना मे पंजीकरण होना अति आवश्यक और फेरी वालों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाई जाए ।
शहर के साथ जो मस्जिद बनी है ।उसमें जो भी मुस्लिम भाई आता है ।उनका थाना में पंजीकरण होना अति आवश्यक और कितने दिन तक रहेगा।
उसकी सूचना थाना एवं पंचायत मे होनी चाहिए।इसके पश्चात व्यापार मंडल के तमाम दुकानदारों ने बस स्टैंड पर हनुमान चालीसा का करीब 4 मिनट तक संपूर्ण पाठ किया। उसके पश्चात सभी दुकानदारों ने रामशहर थाना में दस्तक देकर कर पुलिस थाना मे अपना ज्ञापन पत्र सौंप कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।
थाना में तैनात स्टाफ के पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि थाना प्रभारी अपने इलाका में किसी कार्य पर गए हुए हैं,और उनको आपके ज्ञापन पत्र सौंप कर आपकी पूरी समस्याओं से रूबरू करवा दिया जाएगा।
अध्यक्ष ने थाना मे ज्ञापन की कॉपी को सौंप कर प्रतिलिपि पर हस्ताक्षर करवा कर अपने पास रख लिया है और इसकी एक प्रस्ताव कॉपी स्थानीय पंचायत प्रधान को भी सोपी जाएगी ।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की व्यापार मंडल की आगामी मासिक बैठक प्रत्येक 3 मास के पश्चात प्राचीन शिव मंदिर में की जाएगी। शहर के किसी भी दुकानदार की कोई भी समस्या एवं अपने विचार उक्त बैठक में रख सकता है।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक वर्मा, अमर सिंह विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष, पूर्व वार्ड पंच संत लाल वर्मा,बत राम ,बटी राकेश कुमार पच मजेड,रविंद्र कुमार शर्मा ,युवक मंडल के अध्यक्ष रजत शर्मा , सौरभ शर्मा उर्फ सेकी ,मनोज शर्मा , पोलु ,राकेश परशराम लकी , अफजल खान, मेहर चंद, अशीस,सुमित शर्मा ,राज शर्मा, हरदेव ठाकुर,नवीन कुमार ,सुभाष शर्मा, वीरेंद्र कुमार, हीरालाल, परस राम शर्मा के अलावा दर्जनों दुकानदार उपस्थित थे ।