एस पी बद्दी की इस सर्वाईवर केंद्रित दृष्टिकोण की सर्वत्र की जा रही है प्रसंशा ।
नालागढ (बद्दी) 16 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में अपराध पीडितो का दर्द सुनने के लिए यहां की युवा आईपीएस अधिकारी ईल्मा अफरोज ने हर शुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे तक विशेष रूप से मिलने का एलान किया है ।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि सर्वाइवर केंन्द्रित दृष्टिकोण को प्राथमिकता देते हुए एस पी बद्दी इल्मा अफरोज ने हर शुक्रवार सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक विशेष रूप से इर्वाइवर्स से मिल कर उनकी समस्याओ का समाधान करने के लिए समय निर्धारित किया है ।
उन्होने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण पहल है जिसमें सर्वाइवर्स की आवाज और उनके अनुभवो को केंन्द में रखा जाएगा ।
इस बारे में हिम नयन न्यूज ने औधोगिक नगरी के अपराध पीडितो से जब बात की गई तो उन्होने उम्मीद जताई की उनकी कहीं तो सुनवाई होगी । उन्होने एस पी बद्दी का इस निर्णय के लिए आभार जताया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि सर्वाइवर्स से मिलने के लिए एस पी कार्यालय बद्दी निर्धारित किया गया है ।