नालागढ (बद्दी) 18 सितम्बर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में बद्दी पुलिस टीम ने गश्त व माइनिंग चैकिंग के दौरान महादेव के नजदीक तीन टिपर नम्बर PB65BG-5205, HP93-8869 और HP93-6865 माइनिंग मैटीरियल ले जाते हए पाए गए है , जो उपरोक्त माइनिंग मैटीरियल बारे कागजात पेश पुलिस न कर पाए , जिनमें से 2 वाहनों टिपर नम्बर PB65BG-5205 का मुबलिक 50,000/- रूपये जुर्माना व टिपर नम्बर HP93-8869 का मुबलिक 50,000/- रूपये माईनिंग एक्ट के तहत जुर्माना किया गया है ।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त माईनिंग एक्ट का जुर्माना वसूलने के बाद एन०जी०टी० के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार अतिरिक्त कार्यवाही के लिये प्रेषित किया जाएगा ।