नालागढ (बद्दी ) 18 सितम्बर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में गत दिवस पार्ट टाईम जॉब के लिए सम्पर्क में आए एक व्यक्ति ने हिमाचल के एक युवक को 19 लाख 75 हजार रूपए की चपत लगाने का समाचार मिला है ।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि गत दिवस थाना नालागढ़ में शिकायतकर्ता पप्पू शर्मा पुत्र स्व० तिलक राम निवासी गांव व डाक० रैहन तह० फतेहपुर जिला कांगडा हि०प्र० ने शिकायत दर्ज करवाई कि 05-09-2024 से व्हात्सप्प व टेलीग्राम जॉइन करवा कर पार्ट टाईम जॉब के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 19,75,000/- रू० की ठगी कर ली गयी है । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।