बद्दी में सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) हिमाचल प्रदेश के चौथे संस्करण का आयोजन
नालागढ (बद्दी )18 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में उधोगो की सुरक्षा और कल्याण के लिए यहा एक नई पुलिस इकाई “इंडस्ट्री वेल-बीइंग फोर्स” के गठन पर विचार किया जा रहा है । यह जानकारी आज बद्दी पुलिस अधीक्षक कुमारी इल्मा अफरोज ने सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) हिमाचल प्रदेश के चौथे संस्करण एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) के शिखर सम्मेलन के आयोजन में अपने सम्बोधन में दी ।
उन्होने कहा कि यहा उद्योग का स्वागत है और बद्दी पुलिस के सदस्य हमेशा सहायता के लिए तत्पर हैं। उन्होंने बद्दी पुलिस में उद्योग की सुरक्षा और कल्याण को दूर करने के लिए एक नई “इंडस्ट्री वेल-बीइंग फोर्स” नामक विशेष इकाई शुरू करने की योजना को भी उजागर किया।
बद्दी पुलिस अधीक्षक, कुमारी इल्मा अफ़रोज़ ने आज यहां सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) हिमाचल प्रदेश के चौथे संस्करण एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) के शिखर सम्मेलन के आयोजन में भाग ले रही थी |
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ,कुमारी इल्मा अफ़रोज़ ने बद्दी पुलिस की विशेष units cyber cell, X cell and “असिमेट्रिक सोशल इंटेलिजेंस वेब (AI)” द्वारा की जा रही उत्कृष्ट कार्यवाहियों का उल्लेख किया। पुलिस अधीक्षक ने सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) हिमाचल प्रदेश को आश्वासन दिया कि बद्दी पुलिस एक पारदर्शी और उच्च पेशेवर कार्य वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुमारी इल्मा अफ़रोज़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि बद्दी पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कर रही है, जिससे उद्योग और श्रमिकों को सुरक्षित और प्रोत्साहनकारी माहौल मिल सके।
इस अवसर पर सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियो ने पुलिस अधीक्षक का आभार जताया ।