/राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ

राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ

सोलन 18 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

जिला सोलन की अर्की उपमंडल की राजकीय उच्च पाठशाला लड़ोग में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। इसके साथ ही विद्यालय में 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़े का भी विधिवत समापन किया गया।

इस अवसर पर वि‌द्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा कुमारी चढढा द्वारा प्री. प्राइमरी से लेकर 10वीं कक्षा तक के सभी बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। इसके साथ ही वन्य जीव सरंक्षण सप्ताह के लिए बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त पेंटिंग्स को DFO, Forest Office Complex, Khalini Shimla -02 को आगामी कार्याही हेतु भेजा गया।

यह जानकारी देते हुए शिक्षको ने बताया कि इसके अलावा विद्यालय में ओजोन दिवस के अवसर पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मुख्याध्यापिका मनोरमा कुमारी चढढा ने सभी को संबोधित करते हुए इन सभी कार्यक्रमों की सफलता के लिए बच्चों व अध्यापकों का आभार जताया उन्होने कहा कि स्कूली छात्रो के साथ शिक्षको के अथक प्रयासों से ये सभी कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो पाया।

इस अवसर पर सभी बच्चों के लिए विद्यालय द्वारा मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य सभी अध्यापक यशपाल वर्मा, पवन कुमार भूपेंद्र कुमार शास्त्री सुभाष चंद, अरुण कुमार व पूरण चंद भी उपस्थित रहे ।