/बददी पुलिस ने मई 2023 से लगभग 43 लाख रुपये के चोरीशुदा/ गुमशुदा मोबाईल असल मालिकों को लौटाए ।

बददी पुलिस ने मई 2023 से लगभग 43 लाख रुपये के चोरीशुदा/ गुमशुदा मोबाईल असल मालिकों को लौटाए ।

नालागढ (बद्दी ) 19 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

पुलिस जिला बददी ने मई 2023 से लगभग 43 लाख रुपये के करीब 235 मोबाईल चोरीशुदा/ गुमशुदा मोबाईल CEIR पार्टल के माध्यम से ढूंढकर उनके असल मालिकों को लौटाने में सफलता प्राप्त की है । जिनमें से करीब 50 से अधिक मोबाईल उतर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली आदि से भी ब्रामद किए गए हैं । जब भी कोई व्यक्ति मोबाईल चोरी या गुम होने की रिपोर्ट पुलिस जिला बददी के थाना में करवाता है तो उसके मोबाईळ को CEIR पोर्टल के माध्यम से ढूंढकर असल मालिक को वापिस किया जाता है । जिस पर कार्य करते हुए आज बद्दी पुलिस ने 2 मोबाईल करीब 70,000/- रु० के ढूंढकर, असल मालिकों को लौटाएं है ।


सीइआइआर क्या है व कैसे काम करता है ?


दूरसंचार विभाग ने चोरी हुए या गुम हुए फोन को हर नेटवर्क पर ब्लाक करने के लिए 2019 में सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (https://www.ceir.gov.in) की स्थापना की थी । अब यह सेवा पूरे देश में उपलब्ध है । सीइआइआर मोबाइल के आइएमईआइ डेटाबेस पर काम करता है ।

यह प्लेटफार्म मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों और टेलीकाम आपरेटर के साथ मिलकर काम करता है । यदि किसी का फोन चोरी या गुम हो जाता है और व्यक्ति इसकी रिपोर्ट करता है, तो सीईआइआर की मदद से फोन को ब्लाक कर दिया जाता है ताकि इसका गलत उपयोग न हो । यदि कोई व्यक्ति सिम कार्ड बदल के भी फोन का उपयोग करना चाहेगा तो यह संभव नहीं है ।


बददी पुलिस की लोगो से अपील


प्राय: यह देखने में आया है कि चोरी हुए मोबाईल फोन आम जनता द्वारा बिना बिल या मोबाईल फोन के मालिक को सत्यापित करे बिना ही सस्ते में खरीद फरोखत कर लेते हैं, जो भविष्य में उन्हे हानि पहुंचाता है । बद्दी पुलिस का सर्वसम्मानित जनता से निवेदन है कि इस प्रकार की चोरी का भागीदार बनने से बचें ।

बददी पुलिस बददी के नागरिकों से यह अपील करती है कि यदि आप कोई मोबाईल खरीद फरोख्त करते हैं तो बिना बिल और मोबाईल के डिब्बे के बिना मोबाईल न खरीदें क्योंकि ऐसे में आपको कोई व्यक्ति चोरीशुदा या गुमशुदा मोबाईल भी बेच सकता है । पुलिस जिला बददी नागरिकों से यह भी अपील करती है कि यदि किसी को गुमशुदा मोबाईल मिलता है तो अपने श्रेष्ठ नागरिक होने का कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मोबाईल को असल मालिक तक या पुलिस के पास जमा करवाएं ।