/हिमाचल सरकार ने बिना टीए डीए के किए 19 नायब तहसीलदारो के स्थानान्तरण आदेश जारी

हिमाचल सरकार ने बिना टीए डीए के किए 19 नायब तहसीलदारो के स्थानान्तरण आदेश जारी

राजेन्द्र कुमार ठाकुर होगे रामशहर के नए नायब तहसीलदार


शिमला 22 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल सरकार ने गत दिवस 19 नायब तहसीलदारो का स्थानान्तरण करने के आदेश जारी किए है ।सरकार द्वारा इन सभी अधिकारियो के स्थानान्तरण आदेश बिना किसी टीए डीए के साथ किए है ।

मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ की उप तहसील रामशहर के वर्तमान नायब तहसीलदार के इस महीने अन्त में सेवानिवृत होने के पश्चात यहां के लिए जुब्बल में तैनात राजेन्द्र ठाकुर को रामशहर तहसील में स्थानान्तरण किए जाने के आदेश भी इन्ही आदेशो में जारी किए गए है ।


सरकार ने इन 19 नायब तहसीलदारो के आदेश हिमाचल की आर्थिक स्थिति के मध्यनजर रखते हुए बिना किसी टीए डीए के किए है । सरकार ने अधिकारियो की इच्छा को जानने के पश्चात यह आदेश जारी किए है जिन्हे सरकार की सही नीति के परिणाम माना जा रहा है ।