औद्योगिक नगरी बीबीएन में नहीं थम रहा प्रदुषण फैलाने वालों का कहर।
नालागढ़ (बद्दी )26 सितंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/रजनीश ठाकुर ।
औद्योगिक नगरी बीबीएन में प्रदुषण फैलाने वालों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आज भी वर्षा के चलते उद्योगों ने नालों में प्रदुषित जल देखने को मिला इस तरह की घटनाएं वर्षा के दौरान कई बार पहले भी देखा गया है।
आज भी इस प्रदुषित जल पर जान जोखिम में डालकर जहरीले केमिकल युक्त पानी और झाग से खेलते प्रवासी बच्चें देखें गया ।
यह जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि प्रदूषण विभाग की नाकामी के चलते बेलागम उद्योग पर्यावरण से खिलवाड़ कर रहे हैं।
विभाग और सरकार बद्दी में घुलते जहर को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है।
आज की वर्षा वर्षा के दौरान एसपी ऑफिस के साथ रहने वाले नाले में पानी के ऊपर पहले जाग को देखकर प्रवासी बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर इस गंदे पानी से अठखेलियां करते रहे।