/चमदार में एक्सीडेंट पीड़ित परिवार को ₹25000 का चेक बतौर सहायता में दिया

चमदार में एक्सीडेंट पीड़ित परिवार को ₹25000 का चेक बतौर सहायता में दिया

नालागढ़ 29 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / कमल चौळान

जन कल्याण समिति टीम द्वारा आज नालागढ़ के गांव चमदार में जाकर एक्सीडेंट पीड़ित परिवार को ₹25000 का चेक बतौर सहायता के रूप में दिया गया ।

याद रहे कि बीते कुछ दिन पहले श्री राम गांव चमदार के निवासी के परिवार का एक्सीडेंट हो गया था श्रवण कुमार सुपुत्र श्री राम परिवार सहित किसी धार्मिक स्थल दर्शन करने गए हुए थे वापसी के दौरान उनकी कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें मौके पर ही दो उनके सगे संबंधियों का देहांत हो गया और उनकी पत्नी का भी मौके पर ही देहांत हो गया था और बीते चार-पांच दिन पहले श्री श्रवण कुमार जो कि चंडीगढ़ में उपचार दिन थे उनका भी देहांत हो गया था ।

हादसे में दुर्धटनाग्रस्त उनका छोटा बेटा इस समय चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार दिन है परिवार की हालत काफी दयनीय है और श्री श्रवण कुमार और उनकी पत्नी अपने पीछे चार बेटियो को और एक बेटा छोड़ गए ।

परिवार की स्थिति को देखते हुए जनकल्याण समिति ने अपनी और से ₹25000 का चेक अपनी टीम के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को सोपा ।

इस मौके पर देवदत्त समिता परमार शौर्य ठाकुर राकेश कुमार कृष्ण कुमार जनकल्याण समिति अध्यक्ष विशाल परमार उपस्थिति थे ।