नालागढ़ (बद्दी ) 29 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /रजनीश ठाकुर
औधोगिक नगरी बीबीएन में नशे के विरूघ्द चलाए गए अभियान के चलते बद्दी पुलिस स्पेशल सेल एक्स ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 60.983 कि०ग्रा० भुक्की (चूरा पोस्त) ब्रामद की गई है ।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिलने पर बद्दी पुलिस के स्पेशल सेल एक्स ने आरोपी नरेश कुमार पुत्र श्री अमर चन्द निवासी गांव महुआ, डाक० गोयल पन्नर, तह० व थाना नालागढ़ जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 40 साल के रिहाइशी मकान पर दबिश देकर उपरोक्त बरामदगी की है । जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ में कर उपरोक्त आरोपी नरेश कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे कल अदालत में पेश किया जाएगा । पुलिस थाना नालागढ़ में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही जारी है
पुलिस जिला बद्दी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता की घोषणा की है ।