/आतंकी मुठभेड़ में जोगिंद्रनगर का जवान शहीद, मुख्यमंत्री ने किया जवान की शहादत पर शोक व्यक्त

आतंकी मुठभेड़ में जोगिंद्रनगर का जवान शहीद, मुख्यमंत्री ने किया जवान की शहादत पर शोक व्यक्त

शिमला 30 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल के जोगिंद्रनगर का जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान ग्राम पंचायत पिपली के पोहल गांव निवासी विनय कुमार पुत्र रवि के तौर पर हुई है। विनय कुमार भारतीय सेना में सेवारत था और जम्मू कश्मीर में चुनावी ड्यूटी पर तैनात था।

इसी दौरान कठुआ के पास हुई एक आतंकी मुठभेड़ में आतंकियों से लोहा लेते हुए वह घायल हो गए थे। विनय जालंधर कैंट में अस्पताल में उपचाराधीन थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। विनय के घायल होने की सूचना मिलते ही उनके पिता रवि सिंह भी जालंधर चले गए थे।

शहीद विनय की पार्थिव देह आज उनके घर पहुंच जाएगी। बता दें कि शहीद विनय के पिता मिस्त्री का काम करते हैं जबकि इनकी तीन बहने और एक छोटा भाई है वह भी भारतीय सेना में अग्निवीर है।

शहीद विनय की अभी शादी नहीं हुई थी।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सैनिक विनय की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर जवान विनय ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए तथा राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ है और प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।


मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।