/असिमेट्रिक सोशल इंटेलिजेंस वेब सेल ( ए आई ) के प्रयासो से खेडा के रणजीत सिंह की मोटर साईकिल बरामद ।

असिमेट्रिक सोशल इंटेलिजेंस वेब सेल ( ए आई ) के प्रयासो से खेडा के रणजीत सिंह की मोटर साईकिल बरामद ।


नालागढ (बद्दी )1अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में अपराधों को रोकने के लिए स्थापित विशेष सेल ,असिमेट्रिक सोशल इंटेलिजेंस वेब सेल ( ए आई ) वेव सैल द्वारा खेडा से चोरी हुई मोटर साईकिल के चोर को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है ।


मिली जानकारी के मुताबिक गत माह की 13 तारीख को नालागढ थाने में खेडा निवासी तारा चन्द के बेटे रणजीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका मोटर साईकिल नालागढ बस स्टैण्ड के पास उसकी दुकान के नजदीक से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी ।

पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके इस विषय में छानबीन शुरू कर दी गई लेकिन कोई ठोस सबूत हाथ न लगने पर पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज द्वारा गठित पुलिस के विशेष सेल असिमेट्रिक सोशल इंटेलिजेंस वेब सेल की मद्द ली गई । विशेष सैल ने अपने ए आई को प्रयोग करते हुए मोटर साईकिल नम्बर एचपी 12 एफ 7640 को ढंुढ निकालने में कामयाबी हासिल कर ली ।


यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट के पंजाब के श्री आन्नद पुर साहिब में लावारिस खडी बरामद कर लिया गया । मोटर साईकिल को चैसी नम्बर व इंजीन नम्बर की सहायता से पहचाना गया और मोटर साईकिल को इस के मालिक रणजीत सिंह को वापिस लौटाया गया । आरोपी की तलाश जारी है ।


उन्होने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमारी इल्मा अफ़रोज़ ने बद्दी पुलिस की विशेष सेल असिमेट्रिक सोशल इंटेलिजेंस वेब सेल(AI Web Cell)” द्वारा की जा रही उत्कृष्ट कार्यवाहियों के लिए उन्हें बधाई दी है ।