/एचआरटीसी के 50 साल पूरे होने पर नालागढ बस स्टैण्ड पर हलवा बना कर बांटा ।

एचआरटीसी के 50 साल पूरे होने पर नालागढ बस स्टैण्ड पर हलवा बना कर बांटा ।

सेवानिवृत अमर सिंह चालक और जर्मन सिंह चालक बेहतर सेवाओ व भाईचारे के लिए सम्मानित


नालागढ (बद्दी) 2 अक्तूबर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा


हिमाचल पथ परिवहन निगम के 50 साल पूरे होने के अवसर पर नालागढ बस स्टैण्ड पर कर्मचारियो द्वारा हलवा बना कर पूरे बस स्टैण्ड पर बांटा और एक दूसरे को बधाई दी । मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल पथ परिवहन निगम को बने 50 वर्ष हो गए हैं और एचटीसी इस 50 वर्ष में बुलंदियों पर गई है

इस अवसर पर हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजन वर्मा चालक यूनियन के प्रधान सुरेंद्र सिंह फोर्थ ,हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के मेंबर रवि शर्मा , परिचालक यूनियन के प्रधान देवेंद्र भारद्वाज , बलविंदर सिंह, करमजीत सिंह ,चालक धर्म सिंह और चालक धर्म सिंह द्वारा इस प्रसाद को बनाने में पूरा सहयोग दिया गया

इस दिन सभी नालागढ़ के रिटायर पर्सन जिसमें प्रधान जगतार सिंह सहित सभी लोगो ने खुशी जाहिर की । इस अवसर पर सेवानिवृत अमर सिंह चालक और जर्मन सिंह चालक को बेहतर सेवाओ व भाईचारे के लिए रिटायर कर्मचारियों के प्रधान जगतार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया