पहली तारीख को पेंशन अदा न करने के आदेश को बताया तुगलकी फरमान
नालागढ (बद्दी ) 05 अक्तूबर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
नालागढ़ पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की बैठक अध्यक्ष नरेश की अध्यक्षता में हुई
बैठक में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सितंबर व अक्टूबर मास की पेंशन पहली तारीख को अदा न करने के आदेश के प्रति कड़ा रोष प्रकट किया गया व इस तुगलकी फरमान को वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सरकार की संवेदनहीनता करार दिया गया|
नालागढ़ पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि पेंशनर्स को केवल वर्तमान सरकार में ही ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा है| संगठन मांग करता है कि भविष्य में पेंशन का भुगतान पहली तारीख को ही सुनिश्चित किया जाए|
बैठक में प्रस्ताव पास करके 2016 के वेतनमान अनुसार वित्तीय लाभों का भुगतान सभी पेंशनर्स को शीघ्र अदा करने की मांग की गई| जब सरकार वित्तीय स्थिति ठीक होने की बात करती है तो पेंशनर्स के 8 वर्ष के बकाया लाभ क्यों रोके जा रहे हैं? 12% महंगाई भत्ता भी कर्मचारी व पेंशनर्स का बकाया पड़ा है| सरकार से मांग है की दिवाली के त्योहार पर महंगाई भत्ते की किस्त अदा की जाए|
बैठक में पेंशनर्स के कई वर्षों के चिकित्सा क्षति आपूर्ति भुगतान बकाया पड़ा है इसके भुगतान के लिए विशेष धन विभिन्न विभागों को उपलब्ध करवा कर बजट का प्रावधान किया जाए| बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के फैसले की पूरी ताकीद की गई व पेंशनर्स संगठन नालागढ़ में भी हिमाचल प्रदेश सरकार पर उनकी मांगों को पूरा करवाने हेतु सत्ताधारी दल के विधायकों के आवासों पर धरना प्रदर्शन आने वाले दिनों में करेंगे|
इस बैठक में हेमराज, चिंत राम, मनसा राम, अमृतपाल, राम सिंह, मोहनलाल, यशपाल, बी आर चंदेल, रणजोध सिंह, रामेश्वर दास, निर्मल पुरी, नरेश चंद घई, जगतार सिंह, सुशील कुमार, ठाकुर सिंह, तीर्थ चंद, दिलीप राणा, रामपाल शर्मा, हरदित सिंह, साधुराम, अंजना शर्मा, एम एस चंदेल, दीपक क्रनापक, सोहन लाल, बख्शी राम, मनोहर सिंह, राम नरेश गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, जगदीश राम, श्रवण चौधरी, मदन लाल, तथा डी वी सोनी आदि सदस्य उपस्थित थे|