/नालागढ में दो गुटो की लडाई के साम्प्रदायिक रंग में रंगने से पहले पुलिस की कडी कार्यवाही ।

नालागढ में दो गुटो की लडाई के साम्प्रदायिक रंग में रंगने से पहले पुलिस की कडी कार्यवाही ।

लडाई झगडे तथा सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट के आरोप में पांच युवक गिरफतार ।


नालागढ 7 अक्तूबर.
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

नालागढ में हुई दो गुटो की लडाई को राजनेैतिक संरक्षण मिलने व दो समूदायो के बीच की लडाई का मुद्दा बनने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने तथा लडाई करने वाले पांच युवको को गिरफतार कर लिया है ।

याद रहे कि गत दिनो नालागढ में दो गुटो की लडाई से बढते तनाव को देखते हुए उपायंुक्त सोलन ने भी नालागढ का दौरा किया और प्रशासनिक अधिकारियो के साथ बैठक करने के बाद उन्हे दिशा निर्देश जारी किए थे । जिला पुलिस कप्तान ने तो इन दिनो नालागढ में ही डेरा डाल के रखा और पल पल की अपडेटस पर नजर जमाए रखी ।

याद रहे कि पुलिस ने इस मामले में पहले दिन ही एफआईआर दर्ज कर ली थी ।

गत दिवस नालागढ के पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर ने बजरंगदल व अन्य हिन्दु संगठनो के कार्यकर्ताओ के साथ एक रैली निकाली

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा मामले में कडी कार्यवाही किए जाने के बाद तथा स्थानीय वर्तमान विधायक हरदीप सिंह बावा द्वारा हस्ताक्षेप करने के बाद नालागढ में स्थिति सामान्य हो गई है ।

इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में पांच लोगो को गिरफतार किया गया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

उधर जिला पुलिस कप्तान इलमा अफरोज से जब हिम नयन न्यूज ने बात की तो उन्होने बताया कि बद्दी पुलिस सामाजिक सुरक्षा और लोगो की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है । उन्होने बताया कि इस मामले में न्याय संगत कडी कार्यवाही की जा रही है । पुलिस मामले में पूरी नजर बनाए हुए है ।