जनप्रतिनिधि व प्रशासन बैठे हैं चुप्पी साधे।
सोलन (अर्की )8 अक्टूबर
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
अर्की उपमंडल की सरयांज पंचायत का पट्टा गांव को जोड़ने वाली सड़क का क्षतिग्रस्त हिस्सा कभी बड़े हादसे का कारण बन सकता है । सड़क का क्षतिग्रस्त हिस्सा किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है ।
मिली जानकारी के मुताबिक पत्ता को जोड़ने वाली पीपलू घाट से सरयांज को जोड़ने वाली सड़क पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त होने के बावजूद इस की मुरम्मत नहीं की जा रही है
सरयांज के भगत राम ठाकुर में बताया कि इस सड़क से एयर बस प्रतिदिन गुजराती है जिसको बस चालक बडी कठिनाई से यहां से पार करते है।
इस बारे में सरयांज के युवा कांग्रेस नेता कपिल कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि इस की मरम्मत के लिए उच्च अधिकारियों से आग्रह किया गया है और शीघ्र ही इसकी
मुरम्मत करवा दी जाएगी।