/पुलिस जिला वददी के साईबर सैल में तैनात आ० हेमन्त कुमार साईबर बैज से समानित

पुलिस जिला वददी के साईबर सैल में तैनात आ० हेमन्त कुमार साईबर बैज से समानित

नालागढ़ (बद्दी ) 09 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय शिमला द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को वर्ष 2023 के कार्यों का अवलोकन करने के उपरान्त पुलिस जिला बद्दी के साईबर सैल में तैनात आ० हेमन्त कुमार को साईबर बैज से समानित किया गया है ।

इस अवधि के दौरान आ० हेमन्त कुमार द्वारा साईबर फ्राड, सूचना एवमं प्रद्योगिकी सम्बन्धित अपराध और अन्य संगीन अपरोधों जैसे हत्या, अपहरण आदि के कई मामलो में आरोपियों को सलाखों के पीछे पहचाने में अहम भुमिका निभाई ।

इनके द्वारा किये गये इन्ही कार्यों के मद्देनजर रखते हुये हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा इन्हें साईबर बैज से समानित किया गया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक आ० हेमन्त कुमार करीब 7 वर्ष से साईबर सैल में सेवा दे रहै हैं । इनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों के चलते वर्ष 2019-2020 में इन्हे DGP DISC अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है ।

हेमन्त कुमार द्वारा अपराधियों कि धर पकड के लिये उच्च अधिकारियों द्वारा 25 प्रशस्ति पत्रों द्वारा समानित किया गया है ।