नालागढ़ (बद्दी )10 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा
एक तेज रफ्तार बन्द बाड़ी कंटेनर द्वारा स्कूटी को टक्कर मारने से एक महिला की मौत होने का समाचार मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस थाना बद्दी के अन्तर्गत आरा मशीन बददी के पास एक स्कूटी न० PB16E-0339 को बन्द बाडी कटेंनर न० HP12C-6245 चालक ने तेज रफतारी पास लेते हुऐ स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे पीछे बैठी रीमा देवी सड़क की तरफ गिर गयी और कटेंनर का पिछला टायर रीमा देवी के उपर से गुजर गया, जिन्हें ईलाज हेतू सी०एच०सी० बद्दी ले जाया गया ।
जिस पर उपरोक्त कटेंनर चालक के खिलाफ u/s 281, 106 BNS & 187 MV Act मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।